दोस्तों,यदि आप 10 कृषि बिजनेस आईडिया ( 10 best Agriculture business idea) से कम निवेश में मोटी कमाई का विचार कर रहे है तो इसमें कोई दो राय नहीं है क्योकि हमारे देश की अर्थव्वस्था,मानव बसाव और यहाँ की आर्थिक-सामाजिक ढांचे कृषि और कृषि से जुड़े कार्य पर आधारित है |आज के दौर में कृषि आधारित उत्पाद की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है | वर्तमान में 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best Agriculture business idea) लाभकारी सिद्ध हो सकता है |
देश की लगभग 54 प्रतिशत कार्यबल कृषि कार्य और कृषि उत्पाद पर संलग्गता है और राष्ट्रीय आय का 27 प्रतिशत कृषि और कृषि उत्पाद पर आधारित है| कृषि क्षेत्र अपने आप में बहुत बड़ा और विस्तारित क्षेत्र है| जिसमे कृषि कार्य,पशुपालन,मुर्गी पालन ,मछली पालन ,सब्जी ऊत्पादन, मधुमक्खी पालन आदि कार्य शामिल है | कई प्रकार के उत्पाद के विनिर्माण के लिए कच्चे माल कृषि पर आधारित है |आज के दौर पर 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best Agriculture business idea) से लाखों की कमाई किया जा सकता है |
यदि आप 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best Agriculture business idea) से पैसें कमाने की योजनाये बना रहे है,तो इसके लिए एकग्रता, प्रतिबद्धता और जूनून की आवश्यकता है |इस लेख में आपको कृषि आधारित बिजनेस आईडिया के बारे में बता रहें है | इस 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best best Agriculture business idea) को अपनी क्षमता और निवेश के आधार पर शुरू कर अच्छी आमदनी का स्रोत बना सकते है | आईये जानते है 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best Agriculture business idea ) से पैसें कमाने के बारे में –
(1) डेयरी बिजनेस ( Dairy Business) –
दोस्तों हमारे देश में डेयरी बिजनेस लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का होता है जो हमारे कृषि अर्थव्यवस्था में 28 फीसदी डेयरी का योगदान है | ऐसे में 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best agriculture business idea ) से पैसें कमाने के लिए डेयरी बिजनेस का आईडिया घाटे का सौदा नहीं है |इसमें टाइम मेनेजमेंट की नितांत आवश्यक है |
डेयरी बिजनेस को दो तरीका से किया जा सकता है पहला बिना गाय भैंस पाले और दूसरा दूध देनी वाली पशुओं को पालकर |ग्रामीण हो या शहर दूध और दूध से बने प्रोडक्ट का मांग हमेशा रहती है | शहरी इलाकों में दूध के लिए लोग अधिक पैसा खर्च करने को तैयार रहते है |
यदि आप बिना गाय भैंस पाले डेयरी बिजनेस प्रारंभ करना चाहते है,तो गाँव से लगे कस्बे या छोटे शहरों में डेयरी दूकान खोलकर शुरुवात कर सकते है | इसमें अपेक्षाकृत कम पूंजी की आवश्यकता होगी | हांलाकि इस बिजिनेस को शुरू करने के लिए सही मात्रा में पूंजी निवेश और डेयरी विशेषज्ञ का सलाह लेना पड़ेगा | प्रतिबद्धता और लगन से करने पर डेयरी दुकान कम समय में अच्छी लाभकारी बन सकता है |
(2) कृषि यंत्र सेवा केंद्र स्थापना –
यदि आप गाँव में ही कृषि के साथ व्यवसाय करने के लिए सोच रहे है| तो 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best Agriculture business idea ) में कृषि यंत्र सेवा केंद्र स्थापना बेस्ट है | यदि आपके पास कृषि यंत्र खरीदने लिए पर्याप्त पूंजी है,तो आप घर में ही कृषि यंत्र सेवा केंद्र स्थापना कर सकते है | इसमें कृषि यंत्रों को किराया देकर लाखों की कमाई कर सकते है |
आज के दौर में लगभग सभी किसानें आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग कर समय में खेती कार्य करना चाहते है| इसकी समय के साथ साथ मांग भी बढती जा रही है | गाँव में ही कृषि यंत्र सेवा केंद्र स्थापना कर कृषि यंत्र किराया का बिजनेस कर अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर सकते है |
कृषि यंत्र सेवा केंद्र स्थापना के लिए शासकीय अनुदान का प्रावधान है,इसके लिए आप अपने नजदीक के कृषि विभाग से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते है |इसके लिए आपको बी-1,नक्शा,खसरा,आधार कार्ड,जाति-निवास प्रमाण-पत्र,बैंक पासबुक,निर्धारित आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन या ऑफ लाइन आवेदन कर अनुदान का लाभ ले सकते है|
(3) वर्मी खाद बिजनेस (Vermi Compost Business ) –
यदि आप सीमित जगह में बिजनेस कर अधिक मुनाफा कमाना चाहते है,तो वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण का बिजनेस आईडिया आपके लिए बेहतर सिद्ध होगी है |यदि आप खेती किसानी के साथ साथ बिजनेस करना चाहते है,तो आप खाली पड़े जगह पर वर्मी खाद निर्माण का बिजनेस आईडिया आपके के लिए अतिरिक्त आमदनी का अच्छा विकल्प हो सकता है |
बदलते पर्यावरण के कारण अब जनसामान्य की खाद्य पदार्थो के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य की उच्च मानदंडों ने लोगो को जैविक खाद्य पदार्थो की ओर आकर्षित कर रही है | सरकारें भी अब जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रही है | आज की स्थिति में वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण का बिजनेस आईडिया आमदनी के लिए अच्छा स्रोत है |
वर्मी टांका निर्माण या वर्मी बेड के लिए शासकीय अनुदान का प्रावधान है, इसके लिए लिए आप अपने नजदीक के कृषि विभाग से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते है |
(4) कुक्कुट पालन(Poultry Farming) :-
दोस्तों 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best Agriculture business idea ) में पशुपालन के बाद मुर्गी पालन सबसे बड़ा व्यवसाय बन गया है | आज के दौर में दुनियाभर में मुर्गी पालन का व्यवसाय बहुत बड़ा कारोबार बन गया | इससे जुड़े व्यवसायी लाखो की आमदनी कमा रहे है |
विश्व स्तर पर भारत चिकन मांस उत्पादन में तीसरे और अंडे उत्पादन में दुसरे स्थान पर है | इसलिए पोल्ट्रीफार्म भारत में उभरता हुआ स्वरोजगार है | कम समय में पैसा कमाने के सपना को पूरा करने का सबसे बढ़िया स्वरोजगार पोल्ट्री फार्म है |बस आपको थोड़ी से ट्रेनिंग लेकर और कम पूंजी लगाकर अपने खाली पड़े जगह में मुर्गी पालन का व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते है |
यह एक ऐसा बिजिनेस है जिसे मांग और समय के साथ साथ तकनिकी व्यापार में रूपांतरण कर दिया गया है,जिसके कारण यह कृषि क्षेत्र में तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय बन गया है |यकीनन 10 कृषि बिजनेस आईडिया (10 best Agriculture business idea ) से पैसें कमाने के लिए कुक्कुट पालन एक महत्वपूर्ण कमाई का व्यवसाय है |
(5) बकरी पालन बिजनेस (Goat Farming Business) –
जैसा की हम सभी जानते है कि मटन की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है | गॉंव हो या शहर आजकल मीट मार्केट बहुत फलफूल रहा है |ऐसे में यदि आप बकरी पालन के कृषि आधारित बिजनेस से पैसा कमाना चाहते है,तो आपके लिए यह आईडिया काफी फायदेमंद रहेगा |
बकरी छोटे जानवर होने के कारण इसके रख रखाव के कम खर्च होती है | साथ ही साथ कम जगह और कच्चे शेड में भी इस व्यवसाय को अच्छे से किया जा सकता है | बकरी पालन में अच्छी आमदनी के लिए अच्छी ब्रिड की बकरियों चयन करना जरुरी है | ताकि उसकी मीट के लिए मार्केट में आसानी से बेचा जा सके|
आप बकरी पालन बिजनेस को अपने खेती कार्य के साथ साथ अतिरिक्त आमदनी के लिए आसानी से प्रारंभ कर सकते है |
यदि आप व्यवसायिक दृष्टिकोण से बकरी पालन करना चाहते है तो राष्ट्रीयकृत बैंक लोन की सुविधा देती है एवं पशुपालन विभाग से अनुदान का प्रावधान है | आप नजदीकी पशुपालन विभाग से संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |